नमस्ते फ्रेंड्स कैसे हो आप उम्मीद है की अच्छे ही होंगे क्या आप प्यार वाली गम भरी शायरी हिंदी में खोज रहे हैं अगर आपका जवाब हाँ है तो पढ़ते रहिये हमारे इस पोस्ट मोहब्बत की गम भरी शायरी को क्योंकि
आज के इस पोस्ट gam wala shayari में मैं यहाँ हिंदी शायरी, गम भरी शायरी हिंदी में बताने वाला हूँ फ्रेंड आपको हमारे इस पोस्ट गम भरी शायरी इन हिंदी में काफी अच्छे अच्छे gum shayari पढ़ने वाली मिल जाएगी
आप यहाँ से कोई भी गम की शायरी जो आपको पसंद आये उसे कॉपी करके अपने फेसबुक whatsapp जैसे जगहों पर शेयर कर सकते हैं तो चलिए बिना देरी की चलिए पढ़ते हैं गम की शायरी इन हिंदी को
Table of Contents
प्यार वाली गम भरी शायरी | मोहब्बत की गम भरी शायरी 2022
यह मोहब्बत का दर्द भी अजीब होता है दर्द तो बहुत
होता है लेकिन ना सुना सकते हैं ना बता सकते हैं
कहते हैं सच्चा प्यार जरूर मिलता है
फिर मुझे मेरा प्यार क्यों नहीं मिला
डश रही है मुझे मेरी तन्हाई अपने साथ
साथ ले जाते तेरी यादों की परछाईं
मुहब्बत करने से फ़ुरसत नहीं मिली यारों
वरना हम करके बताते नफरत किसे कहते हैं
प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है
तुमसे दूर रहकर भी
परवाह करुंगा तुम्हारी
साथ खत्म हुआ है
तुमसे मेरी मोहब्बत नहीं
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है
होने दो तमाशा मेरी भी ज़िंदगी का
मैंने भी मेले मैं बहुत तालियाँ बजाई हैं
gam wala shayari
दिल पर ज़ख्म कुछ ऐसे मिले
फूलों पर भी सोया न गया
दिल तो जलकर राख हो गया
और आँखों से रोया भी न गया
दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं
लोग अब मुझ को तेरे नाम से पहचानते हैं
देख कर उसको अक्सर हमें एहसास होता है
कभी कभी ग़म देने वाला भी बहुत खास होता है
ये और बात है वो हर पल नहीं होता पास हमारे
मगर उसका दिया ग़म अक्सर हमारे पास होता है
Dekh Kar Usko Aksar Humein
Ehsaas Hota Hai Kabhi Kabhi
Gham Dene Wala Bahut Khaas
Hota Hai Yeh Aur Baat Hai
Woh Har Pal Nahi Hota Paas
Humare Magar Uska Diya
Gham Aksar Humare Paas Hota Hai
Kaun Andaja Mere Gam Ka Laga Sakta Hai
Kaun Sahi Raah Dikha Sakta Hai
Kinaaron Walon Tum Uska Dard Kya Jaano
Doobne Wala Hi Gehrai Bata Sakta Hai
कौन अंदाजा मेरे गम का लगा सकता है
कौन सही राह दिखा सकता है किनारों
वालों तुम उसका दर्द क्या जानो
डूबने वाला ही गहराई बता सकता है
याद करते है तुम्हें तन्हाई में दिल डूबा है गमो की गहराई में हमे मत
ढूंढना दुनिया की भीड़ में हम मिलेंगे तुम्हें तुम्हारी ही परछाईं में
कदम कदम पे बहारों ने साथ छोड़
दिया पड़ा जब वक़्त तब अपनों ने साथ छोड़ दिया
खायी थी कसम इन सितारों ने साथ देने की सुबह
होते देखा तो इन सितारों ने साथ छोड़ दिया
हिंदी शायरी, गम भरी शायरी
उस गली में हजार ग़म टूटा
आना जाना मगर नहीं छूटा
दिल में आग सी है चेहरा गुलाब जैसा है
कि ज़हर-ए-ग़म का नशा भी शराब जैसा है
इसे कभी कोई देखे कोई पढ़े तो सही
दिल आईना है तो चेहरा किताब जैसा है
ये तो बस वही जाने जिसके दिल पर गुज़री
हो तू क्या जाने दिल के दर्द और आंसुओं का
रिश्ता क्या है उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे
जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने
अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ
डरती हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए वरना तेरे
हर दर्द की कहानी मेरा हर ख़्वाब लिख दूँ
इलाही उनके हिस्से का भी गम मुझ को अता कर
दे कि उन मासूम आँखों में नमी देखी नहीं जाती
मुस्कान आती हैं चेहरे पर
तुझे याद करने से पहले
Dard Halka Hai Saans Bhaari Hai
Jiye Jane Kis Rasm Jari Hai
उसके चले जाने के बाद
हम मोहब्बत नहीं करते
किसी से छोटी सी जिंदगी है
किस किस को अजमाते रहेंगे
गम भरी शायरी इन हिंदी
जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं
हमें गम रहा, जब तक दम में दम रहा
दिल के जाने और टूट जाने का गम
रहा लिखी थी जिस कागज पर हक़ीक़त
दिल की एक मुद्दत तक वो कागज़ भी नम रहा
प्यास ऐसी के पी जाऊँ समंदर सारे
नसीब ऐसा के मौजूद ज़हर तक नहीं
ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते
चमन होती अगर दुनिया तो वीराने कहाँ जाते
चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई ग़ैर तो निकला
सभी होते अगर अपने ही तो बे गाने कहाँ जाते
Na Milta Gham Toh Barbadi Ke Afsane Kahan
Jate Chaman Hoti Agar Duniya Toh Veerane
Kahan Jate Chalo Achchha Hua Apno Mein Koi
Gair Toh Nikla Sabhi Hote Agar
Apne Toh Begaane Kahan Jate
प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है
दुनिया भी मिली गम-ए-दुनिया भी मिली है
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से
इस तरह याद बन गये वो लमहे जिन्हें
भूल से भी भूलने से सहम जाती थी मैं
gum shayari
Dard Bankar Sama Gaya Koi
Dil Me Kante Chubho Gaya Koi
मेरे अल्फाज़ों को झूठ ना समझना
याद आती हो बहुत मिलने की दुआ
रना जी रहा हूँ तुम्हारा नाम लेकर
मर जाऊ तो बेवफा ना समझना
तेरी आरज़ू मेरा ख़्वाब है
जिसका रास्ता बहुत खराब है
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है
दुनिया भी मिली गम-ए-दुनिया भी मिली है
वो क्यूँ नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से
Duniya Bhi Mili Gam-E-Duniya Bhi Mili Hai,
Wo Kyn Nahin Milta Jise Manga Tha Khuda Se
Ye Zameen ki fitrat hai ke har
cheez ko sokh leti hai Varna
teri yaad mein girne wale
Aansuon ka ek alag Samandar hota
ये ज़मीन की फितरत है के हर
चीज़ को सोख लेती है वरना
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं
का एक अलग समंदर होता
माना कि ग़म के बाद मिलती है मुस्कराहटें
लेकिन जियेगा कौन तेरी बेरुखी के बाद
Mana Ke Gham Ke Baad Milti Hai Muskurahatein
Lekin Jiyega Kaun Teri Berukhi Ke Baad
गम की शायरी
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे
तू नाराज़ न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का
एक तेरा चेहरा देख हम अपना गम भुलाते है
Tu Naraaj Na Raha Kar
Tujhe Wasta Hai Khuda
KaEk Tera Chehra Dekh
Hum Apna Gham Bhulate Hain
छोड़ दिया मैंने अपने दिल का साथ
प्यार से थाम लिया हैं तन्हाई ने हाथ इतना
तो गुरुर हैं मुझे आज भले अहसासों ने
छोड़ा पर तन्हाई ना होगी दगाबाज
Aa Bichadne Ka Koi Aur Tareeqa
Dhoodhen Pyar Badhta Hai Meri
Jaaan Khafa Rahne Se Mere Saath
Chalana Hai To Dard Sahane Ke
Aadi Ban Jao Mera Masala Hai Kaanton
Se Khelna Aur Tum Phool Jaisi Ho
दर्द ज़ाहिर कभी करने नहीं देता मुझ को
अश्क आंखों में भी भरने नहीं देता
मुझ को जानता हूँ, कि मैं अब टूट
चुका हूँ लेकिन वो तो इक शख्स
बिखरने नहीं देता मुझ को
गम की शायरी इन हिंदी
हम उम्मीदों की दुनियाँ बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे जब
मोहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे
ज़िंदगी लोग जिसे मर हम-ए-ग़म जानते हैं
किस तरह हमने गुजारी है हम ही जानते हैं
Zindagi Log Jise Marham-e-Gham
Jante Hain Kis Tarah Humne
Gujari Hai Hum Hi Jante Hain
खामोश फ़िज़ा थी कोई साया न था
इस शहर में मुझसा कोई आया न था किसी
ज़ुल्म ने छीन ली हम से हमारी मोहब्बत
हमने तो किसी का दिल दुखाया न था
याद करते है तुम्हें तन्हाई में दिल
डूबा है गमो की गहराई में हमे मत
ढूंढना दुनिया की भीड़ में हम
मिलेंगे तुम्हें तुम्हारी ही परछाईं में
आँसुओं की कीमत जान गए हैं हम जब
तक थे साथ ना था कोई गम उसके करवट
बदलते ही अहसास हो गया एक
अनमोल खजाना आज हाथों से छूट गया
हर सपना किसी का पूरा नहीं होता कोई
किसी के बिना अधूरा नहीं होता जो रौशन
करता हैं सब रातों को वो चाँद भी
तो हर रात पूरा नहीं होता
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा
है हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं
आँसू ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है
गम भरी शायरी बोलने वाली
यह आरजू नहीं कि किसी को
भुलाए हमन तमन्ना है कि किसी
को रुलाएं हम जिसको जितना
याद करते हैं उसे भी उतना याद आयें हम
Hindi Font Dard Shayari Kaise Ek Lafz Mein
Bayaan Kar Doon Dil Ko Kis Baat Ne Udaas Kiya
Khan Khana Khan Hai Khyaalon Mein
Jarur Aaj Usane Kangan Pahane Honge
प्यार की भाषा मैंने कभी समझी नहीं अहसासों
को लब्जो में कभी पिरोया नहीं पता ही नहीं था
वो शब्दों का इंतजार कर रहे थे हम आँखों से
बोलते रहे वो पत्थर दिल समझ हमे छोड़ गये
दिल की ख़्वाहिश को नाम क्या
दूँ प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ इस
दिल में दर्द नहीं यादें है उसकी
अब यादें ही मुझे दर्द दे तो उसे इलज़ाम क्या दूँ
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं
होता रोता है दिल जब वो पास नहीं होता
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में और
वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता
Haal to poochti nahin
Duniya Zinda logon ka
Chale aate hain log
Janaze par Baaraat ki tarah
हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का
चले आते हैं लोग जनाज़े पर बारात की तरह
शायरी गम भरी
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए
जिनके दिल टूटे वो आंशिक शायरी करने लगे
क्या करूँगा उसका इंतज़ार कर के
जब चली गई वो मुझे बर्बाद कर के
सोचा था अपना भी एक जहाँ होगा
मगर मिली सिर्फ तन्हाई उनसे प्यार कर के
Hamen Taameer Ke Dhoke Mein Rakhakar
Hamaare Khvaab Chunavaaye Gae Hain
Ab Ye Hasrat Hai Ki
Seene Se Lagaakar Tujhako
Is Qadar Rooon Kee
Aansoo Aa Jaaye
इक्कीसवी सदी में प्यार फेशन बन गया
अहसासों का समुन्दर खारा हो गया
अब तो मौहल्ले के नाले में भी प्यार का गीत हैं
जाने किस गहराई में सच्चा प्यार दफ़न हो गया
जो पल पल चलती रहे उसे जिंदगी
कहते है जो हरपल जलती रहे उसे
रोशनी कहते है जो पल पल खिलती रहे
उसे मोहब्बत कहते है जो साथ न
छोड़े कभी उसे दोस्ती कहते है
एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया
गम शायरी हिंदी
Na Hara Hai Ishq
Na Duniya Thaki Hai
Diya Jal Raha Hai
Hawa Chal Rahi Hai
न हारा है इश्क न दुनिया थकी है
दिया जल रहा है हवा चल रही है
सुकून ही सुकून है खुशी ही खुशी है
तेरा ग़म सलामत मुझे क्या कमी है
Sukoon Hi Sukoon
Hai Khushi Hi Khushi Hai
Tera Gham Salamat
Mujhe Kya Kami Hai
कौन अंदाजा मेरे गम का लगा सकता है
कौन सही राह दिखा सकता है
किनारों वालों तुम उसका दर्द क्या जानो
डूबने वाला ही गहराई बता सकता है
Aisa Nahi Ki Tere Baad
Ahl-e-Qaram Nahi Mile
Tujh Sa Nahi Mila Koi
Log To Kam Nahi Mile
Ek Teri Judayi Ke Dard
Ki Baat Aur Hai
Jinko Na Sah Sake Ye
Dil Aise To Gam Nahi Mile
दिल मेरा जो अगर रोया न होता
हमने भी आँखों को भिंगोया न होता
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता
तकदीर ने जैसे चाहा ढल गए हम यूं तो
संभल के चले थे फिर भी फिसल गए हम
अपना यकीन है की दुनिया बदल गयी
पर सबका ख्याल है के बदल गए हम
Dard Shayari In English Font Tumhare Baad
Roya To Nhin Main Zara Awaz Bhari Ho Gayi Hai
shayari gam
हँसकर अलविदा कह दिया था हमने पर हर जर्रे में उसकी यादें थी
जब भी अंधेरा साथ होता था मेरे मेरी आँखें सच्चाई कह जाती थी
उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद
न करो इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते
है इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो
दिल पर ज़ख्म कुछ ऐसे मिले फूलों पर भी सोया न गया
दिल तो जलकर राख हो गया और आँखों से रोया भी न गया
सफ़ेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर आज
जो हम कफ़न में लिपटे हैं, तो वो रोता क्यों है
Safed libaas use bahut
pasand tha magarAaj jo
hum kafan mein lipte
hain to vo sota kyun hai
तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई प्यार वाली गम भरी शायरी हिंदी में आपको जरुर पसंद आई होगी अगर आपको हमारा यह पोस्ट मोहब्बत की गम भरी शायरी पसंद आया हो
तो आप इसे अपने फेसबुक whatsapp जैसे सोशल मीडिया पे जरुर शेयर करे अगर आपको gam wala shayari हिंदी में से संबधित कुछ पूछना हो या बताना हो
तो आप निचे हमें कमेंट कर सकते हैं हमें आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा अगर आप चाहते है की मैं कोई खास शायरी आपके मर्जी से लिखू तो भी आप कमेंट में बता सकते है धन्यवाद